Friday, December 28, 2018

बेजल लेस बजट स्मार्टफोन की कीमत घटी

चीनी स्मार्टफोन मेकर ओपो ने जुलाई Oppo A3s लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत दुबारा कम हुई है. शुरुआत में इस स्मार्टफोन का 2GB वेरिएंट लॉन्च हुआ और बाद में इसका 3GB रैम वेरिएंट पेश किया गया. अगस्त में लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये थी. हाल ही में इसकी कीमत में कटौती हुई और यह 11,990 रुपये का हुआ. अब रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत और भी कम हुई है और इसे 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

प्राइस कट 3GB रैम वेरिएंट पर हुआ है. ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन पर अब भी घटी हुई कीमत पर यह स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है. कुछ ही समय पहले इस स्मार्टफोन के 2GB रैम वेरिएंट की कीमत कम हुई थी.

इस बजट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 450 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी डिस्प्ले 6.2 इंच की एचडी है. इस बजट स्मार्टफोन में बेजल कम हैं और इसमें Andreno 506 जीपीयू दिया गया है.

फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

स्टोरेज की बात करें तो इसके दो वेरिएंट हैं – एक है 2GB रैम के साथ 16GB वेरिएंट वाला, जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप मेमोरी बढ़ा भी सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, WiFi, Bluetooth और GPS जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

एनआईए अधिकारी का कहना है कि यह ग्रुप देश में खूनी खेल खेलने की फिराक में था, लेकिन इसे पकड़ लिया गया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग केस से जुड़े हकीकत को जाने बगैर ही अनावश्यक की बातें कर रहे हैं.

भारी बारमदगी

जांच एजेंसी ने दो दिन पहले दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें पांच लोग दिल्ली से और पांच लोग उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए गए. जांच एजेंसी ने इस पूरी कार्रवाई को दिल्ली और यूपी पुलिस की मदद से अंजाम दिया था. एनआईए के आईजी और प्रवक्ता आलोक मित्तल ने बताया कि आरोपी सीरियल धमाकों की तैयारी करना चाहते थे. उनके निशाने पर कुछ खास जगह, भीड़भाड़ वाले इलाकों के अलावा कुछ राजनीतिक शख्स और अन्य लोग भी थे.

इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में विस्फोटक, देसी लॉन्चर और हथियार बरामद हुए हैं. इसके अलावा 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड और साढ़े सात लाख रुपये नकदी भी बरामदगी की गई थी. इनके पास बैटरी, सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, पाइप्स, 150 राउंड गोलियां, 8 पिस्टल, शुगर पेस्ट और बम बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ.

Wednesday, December 19, 2018

फिल्मी द‍िग्गजों से PM की मीटिंग, मह‍िला निर्देशक ने उठाया सवाल

भारतीय फिल्म एवं मनोरंजन जगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम व एक समान रखने की मांग की गई.

प्रतिनिधिमंडल में अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, फिल्म निर्माता करण जौहर, राकेश रोशन, सेंसर बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल थे. अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर मीटिंग की फोटो साझा की है.

पीआईबी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, "प्रतिनिधिमंडल ने मोदी को भारत में मीडिया व मनोरंजन उद्योग में विकास की व्यापक संभावनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है."

फिल्म जगत के सदस्यों ने भारत के मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की और मुंबई को मनोरंजन की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित करने और इस दिशा में विभिन्न उपाय करने व सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.

मोदी ने कहा, "भारतीय मनोरंजन उद्योग दुनिया भर में लोकप्रिय है. यह उद्योग विश्व में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है."

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के साथ है और वह सुझावों पर सकरात्मक रूप से विचार करेगी. इससे पहले भी प्रतिनिधिमंडल ने अक्टूबर में मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी.

इस मुलाकात पर फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने सवाल उठाए है. उन्होंने ट्वीट करते हुए प्रत‍िन‍िधिमंडल में फिल्म जगत से जुड़ी मह‍िलाओं के शामिल नहीं होने को लेकर सवाल किया है.