Monday, January 28, 2019

रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के छक्के के रिकॉर्ड को छुआ, पूरे किए '10 हजार रन'

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम इंडिया का बल्ला जमकर चला है. माउंट माउंगानुई के 'बे ओवल' में तीसरे वनडे में भी 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया. 31 साल के रोहित ने इसी मैदान पर दो दिन पहले ही दूसरे वनडे में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.

सोमवार को रोहित ने अपने 199वें वनडे में न सर्फ 39वां अर्धशतक (62 रन, 77 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) जमाया, बल्कि पारी के दौरान दूसरा छक्का जड़ते ही टीम इंडिया की ओर सर्वाधिक छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की ओर से अब तक 215 छक्के लगाए हैं. अब रोहित के नाम भी इतने ही छक्के हो गए हैं.

दरअसल, ये आंकड़े भारत के लिए खेले गए वनडे मुकाबलों के हैं. ओवरऑल वनडे की बात करें, तो धोनी ने अब तक 222 छक्के लगाए हैं, लेकिन उनके 7 छक्के 2007 में एशिया XI की ओर से अफ्रीका XI के खिलाफ हैं. इस लिहाज से टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए धोनी के 215 छक्के हैं, जिसकी बराबरी रोहित ने कर ली.

List A क्रिकेटः रोहित के 10,000 रन पूरे

रोहित शर्मा ने 62 रनों की पारी के दौरान 21 रन बनाते ही एक और उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिये. ऐसा करने वाले वह भारत के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने अपनी 260वीं लिस्ट-ए पारी में इस जादुई आंकड़े को छुआ. रोहित भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे किए.

लिस्ट-ए क्रिकेट में वनडे इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. वैसे अंतरराष्ट्रीय मैच भी लिस्ट-ए के अंतर्गत आते हैं, जिनमें खेल रही टीमों को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है. लिस्ट-ए के तहत 40 से 60 ओवर तक की एक पारी होती है.

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ 10 साल बाद बाइलेट्रल वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करते ही भारत ने यह कारनामा कर दिया. भारत को कीवियों के खिलाफ न्यूजीलैंड में आखिरी वनडे सीरीज जीत 2009 में मिली थी.

2009 के बाद कीवियों की धरती पर यह भारत की दूसरी बाइलेट्रल वनडे सीरीज जीत है. भारत ने इस जीत के साथ 2014 में न्यूजीलैंड की ही धरती पर हुई वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया है, जब ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 4-0 से मात दी थी. टीम इंडिया ने 2014 के न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में एक टाई समेत सारे मुकाबले गंवाए थे.

अब भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 37 वनडे में से 13 जीत लिए हैं, 21 में उसे हार मिली है. इन दोनों के बीच एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे. न्यूजीलैंड की धरती पर भारत 1976 से खेल रहा है. न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली हैं. उसे 4 सीरीज गंवानी पड़ी है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रही.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (62) और कप्तान विराट कोहली (60) के अर्धशतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड 49 ओवर में 243 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम इंडिया को सीरीज जीत के लिए 244 रनों का टारगेट मिला. न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 93 रन बनाए जबकि टॉम लाथम ने 51 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.