अगरतला. लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवार हेलिकॉप्टर का उपयोग केवल तीन दिन तक ही कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने कहा कि हेलिकॉप्टर का किराया 70,400 रु. प्रतिघंटा होगा। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया के लिए भी गाइडलाइंस जारी की हैं। सिक्किम के मुख्य चुनाव अधिकारी आर. तेलंग ने कहा- कोई व्यक्ति या समूह सोशल मीडिया पर नफरत भरे बयान या भड़काऊ फोटोग्राफ पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
किराया पार्टी या उम्मीदवार के द्वारा दिया जाए
चुनाव आयोग ने कहा कि प्रदेश सरकार हेलिकॉप्टर दिए जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच किसी तरह का भेदभाव न करे। सर्विस का किराया उम्मीदवार या उसकी पार्टी के द्वारा दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की सब्सिडी ना दी जाए।
आयोग ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा 'पहले आएं और पहले पाएं' के आधार पर दी जाएगी।
आयोग ने स्पष्ट किया कि यदि एक से अधिक आवेदन आते हैं तो इसका फैसला लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को लगातार तीन दिन से ज्यादा हेलीकॉप्टर सर्विस नहीं दी जाएगी।
तेलंग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नफरत भरे भाषण, अपमानजनक बातें, टिप्पणी, रिपोर्ट, फोटोग्राफ आदि से परहेज करें। यह बात सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आम लोगों पर भी लागू होगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति या समूह इन बातों को नजरअंदाज करता है तो उसे मानहानि (धारा 500), इरादतन अवमानना (धारा 504) और सार्वजनिक उत्पात (धारा 505) का आरोपी माना जाएगा। ऐसे में आरोपी को दो, तीन और पांच साल की जेल के साथ जुर्माना लगाया जा सकता है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंशवादी राजनीति के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला बोला है। मोदी ने बुधवार को ब्लॉग पोस्ट के जरिए कहा कि देश में जब-जब वंशवादी राजनीति हावी हुई तब-तब प्रेस से लेकर संविधान तक पर असर पड़ा है। 2014 में गैर-वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ।
5 साल में देश को अहम उपलब्धियां हासिल हुईं: मोदी
मोदी ने लिखा है कि 2014 में देश की जनता ने वंशवाद की बजाय ईमानदारी को चुना। पतन की बजाय विकास के लिए वोट दिया। लोगों ने रुढ़िवाद की बजाय सुरक्षा, बाधाओं की बजाय अवसर और वोट बैंक की राजनीति की बजाय विकास के लिए मतदान किया था।
मोदी का कहना है कि एनडीए के 5 साल में देश ने कई क्षेत्रों में अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें सेनिटेशन, बैंकिंग, इकोनॉमी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य और शिक्षा प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री का कहना है कि उनकी सरकार ने संस्थानों को सबसे ऊपर रखा। मोदी ने आने वाले लोकसभा चुनावों में भी सोच-समझकर मतदान करने की अपील की है।
भाजपा ने देश के संस्थानों पर हमले किए: प्रियंका
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी को जवाब देते हुए कहा है कि देश की जनता मूर्ख नहीं है। लोग प्रधानमंत्री के दावों को समझ सकते हैं। भाजपा ने ही देश के संस्थानों पर हमले किए हैं। हमें जितना प्रताड़ित किया जाएगा, हम उतनी ही मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment